कैमूर : पुरानी रंजिश को लेकर दो गांवों के बीच खूनी संघर्ष, 18 घायल नौ लोगों को लगी गोली
विशाल कुमार
कैमूर में मंगलवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर दो गांवों के बीच खूनी संघर्ष में 18 लोग घायल हो गए. जिसमें नौ लोगो को गोली लगी है. घटना नुआँव थाना के सातो एवती गांव की है.
बताया जाता है कि दो गांवों गुढ़ियारी और बिंदपुरवा में पूर्व के विवाद चल रहा था. मंगलवार की शाम गुढ़ियारी गांव के एक व्यति ने बिंदपुरवा से गुजर रहे थे कि बिंदपुरवा के ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसकी सूचना गुढ़ियारी के वालों को हुई तो पूरा गांव उमड़ कर बिंदपुरवा पहुँच कर मारपीट शुरू कर दिया. वहीं बीच-बचाव करने पास के गांव सातो एवती के लोग पहुँचे.
वहीं दोनो गांवों के बीच मारपीट के साथ साथ जमकर लट्ठबाजी और फायरिंग तक हुई. जिसमें 18 लोग घायल हो गए. जिसमें नौ लोगो को गोली लग गई. वहीं घटना के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए यूपी के बनारस भेजा गया है. फिलवक्त, पुलिस ने 15 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगो को गिरफ्तार किया है. वहीं घटना स्थल से एक राइफल और छः खोखा बरामद किये गए हैं. साथ ही पुलिस गांव में कैम्प कर रही है.
Comments are closed.