कैमूर : भगवानपुर प्रखंड में 38 फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति का खुलासा, सभी पर प्राथमिकी दर्ज
विशाल कुमार
कैमूर से बडी खबर है. जहाँ 38 फर्जी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. भगवानपुर बीडीओ ने भगवानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
बताया जाता है कि सभी 38 फर्जी शिक्षक भगवानपुर प्रखंड में ही नियुक्त हैं. बीडीओ के जाली हस्ताक्षर पर 38 फर्जी शिक्षको ने योगदान किया था. मामले का खुलासा होने पर सभी शिक्षकों पर यह कार्रवाई हुई है. मामला 2012 का है जब तत्कालीन बीडीओ रामजी पासवान थे. बीडीओ के फर्जी हस्ताक्षर पर बिना बहाली के इन 38 शिक्षकों ने योगदान किया.
वहीं कैमूर डीएम डॉ नवलकिशोर चौधरी ने बताया कि सभी शिक्षकों के प्रखंड में कोई कागजात नही है, ना ही उस समय का आवेदन और ना मैरिट लिस्ट ही है यानी कि बिना कागजात के सभी शिक्षक योगदान किए थे. जाँच के दौरान सभी शिक्षक फर्जी पाये गए. जिसको लेकर 38 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करा कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं कैमूर के एसपी ने बताया कि भगवानपुर बीडीओ के आवेदन पर 38 फर्जी शिक्षकों के विरोध पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जाँच कर कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेजा जाएगा.
Comments are closed.