कैमूर : लोस चुनाव की घोषणा के बाद जिले में आदर्श आचार संहिता लागू
विशाल कुमार
https://youtu.be/oMjKskVNewQ
लोक सभा 2019 के चुनाव की घोषणा होते हीं आदर्श आचार संहिता शाम 6 बजे से लागू हो गयी है. वहीं कैमूर में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने प्रेसवार्त्ता कर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू किये जाने की घोषणा की.
डीएम ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ने पूरे जिले में धारा144 लगा दी गयी है. पूरे जिले में लगे सरकारी बैनर और पोस्टरो को हटाने में जिला प्रशासन जुट गया है. वहीं डीएम ने जिले के सभी अधिकारियों के चुनाव के गाइड लाइन पर कार्य करने का भी निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि निर्देश और आदेश पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया कि अब जिले में बिना आदेश के धरना, जूलूस और लाउड स्पीकर का प्रयोग नहीं होगा. डीएम ने बताया कि सासाराम लोक सभा क्षेत्र में कुल मतदाता 17,71,935 है जिसमें पुरूष मतदाता 9,28,122 एवं महिला मतदाता 8,43,776 हैं. जबकि अन्य मतदाता 37 हैं. बता दें कि सासाराम संसदीय सीट अनुसूचित जाती के लिए आरक्षित है.
Comments are closed.