कैमूर : फर्जी अपहरण का मामला उजागर, एक गिरफ्तार
विशाल कुमार
कैमूर में फर्जी अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. जिसमे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार है.
बताया जाता है कि कैमूर एसपी को रात को सूचना मिली थी कि एक ट्रक मालिक को कुछ अपराधियों ने हथियार के बल पर अपहरण कर लिया है और 9 लाख रूपया फिरौती मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया. मोबाइल ट्रेस किया गया तो चैनपुर का लोकेशन मिला. पुलिस ने छानबीन किया तो अपहरणकर्ता और पीड़ित दोनो बरामद हुए. पुलिस ने दोनो से पुछ-ताछ किया तो पता चला कि मामला फिरौती और अपहरण का नहीं है बल्कि ट्रक के बेचने और पैसा का बकाया को लेकर मामला हुआ है.
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि संजय सिंह अपना ट्रक राजीव सिंह को बेचा था. जिसमें 2.5 लाख रूपया बाकि था. फिर ट्रक में आग लग गई तो राजीव बनारस कबाडी में बेच दिया. उधर संजय सिंह ट्रक के आग लगने का इंसुरेंश भरा जो 13 लाख रूपया आ गया. अब दोनों में पैसे को लेकर एक दुसरे पर दबाब बनाने लगे. जिसको लेकर कल राजीव ने संजय को अगवा कर लिया कि जब तक 13 लाख रूपया नही देगा तो तुम्हे छोडेंगे नहीं. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अरोपी राजीव सिंह को जेल भेज दिया है.
Comments are closed.