जमुई : रालोसपा उम्मीदवार भुदेव चौधरी के पक्ष में तेजस्वी यादव व जीतन राम मांझी ने की चुनावी सभा
अमृतेश सिन्हा
https://youtu.be/LfbO3xYhbYQ
मुंगेर के तारापुर के गाजीपुर के मैदान में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के समर्थित जमुई के रालोसपा उम्मीदवार भुदेव चौधरी के पक्ष में चुनावी जनसभा में विपक्षियों पे जमकर बरसे.
तेजस्वी यादव ने जनसभा में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसने माँ का दूध पिया है जो संविधान से मिले आरक्षण को खत्म करेगा. तेजस्वी ने अगड़ों और पिछड़ों की राजनीति को हवा देते हुए कहा कि यह लोकसभा चुनाव एक लड़ाई है जो 85 और 15 के बीच की है।जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी होगी हिस्सेदारी. चिराग पासवान पर वार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि चिराग कहते हैं कि सम्पन्न दलितों को आरक्षण का लाभ नहीं लेना चाहिए फिर आरक्षित सीट से क्यों चुनाव लड़ रहे हैं. साधारण सीट से चुनाव लड़ें।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि ये पलटू चाचा किसी के नहीं हो सकते हैं किस समय पलटी मार देंगे अगर भाजपा के लोग सुन रहे हैं तो समझ जाएं.
पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए तेजस्वी ने कहा कि यहां मीडिया वाले हैं बताईये एक भी चाय बेचते हुए मोदी जी का फोटो है और अब चौकीदार बता रहे हैं. ये चौकीदार चोर है. मोदी जी अगर आप चौकीदार हैं तो देश और बिहार की जनता थानेदार है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि ये जो चुनाव हो रहा है एक उमीदवार और दूसरे उमीदवार का नहीं हो रहा है, इस चुनाव में नीति और नियत की बात हो रही है गरीब और आमिर की बात हो रही है.
Comments are closed.