गोपालगंज : दोस्त की मौत से आहत युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव
गोपालगंज जिला के उचकागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नरकटिया बाजार निवासी राजेश सिंह के 22 वर्षीय एकलौते पुत्र ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. जिसके बाद से गांव में मातम पसर गया.
घटना के बारे में बताया जाता है कि राजेश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र प्रियांशु सिंह जो की पढ़ाई लिखाई में काफी तेज था और अपने माता पिता के एकलौता पुत्र था. जो आज ट्यूशन पढ़कर आने के बाद से अपने कमरे में जाकर गले में रस्सी लाकर खुदकुशी कर ली. कुछ देर बाद परिजनों ने जब खाना खाने को कहने के लिए उसके पास पहुंचे तो देखें कि उसकी मौत हो चुकी है.
परिजनों के मुताबिक मृतक प्रियांशु का एक जिगरी दोस्त रंजन सिंह जो कि कोहवा गांव निवासी था. जिसकी मौत करीब एक माह पूर्व सड़क हादसे में हो गई। जिसके बाद से मृतक प्रियांशु अपने दोस्त की मौत पर सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाया और डिप्रेशन में चला गया. जिसको लेकर घरवाले काफी परेशान थे. जिसकी दवा भी चला रहे थे. प्रियांशु कभी-कभार दो-दो दिन दिन में खाना नहीं खाता था.
बता दें कि प्रियांशु की दो बहने हैं. प्रियांशु के पूरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. प्रियांशु के पिता की अगर बात करें तो वह तो एकदम साइलेंट हो गए हैं. ऐसा लगता है कि उनके साथ इतनी बड़ी घटना हुई ही नहीं है. प्रियांशु के पिता को प्रियांशु पर बहुत ही उम्मीद थी. चुकी पढ़ाई लिखाई में प्रियांशु काफी तेज था और पिता को यह उम्मीद थी कि कुछ दिनों में प्रियांशु कोई अच्छी नौकरी पकड़ लेगा तो हमारी बुढ़ापे की सहारा बनेगा. लेकिन ऊपर वाले की मर्जी के सामने किसी का कुछ नहीं चलता.
मृतक प्रियांशु का स्वभाव उतना मिलनसार था जिस का नजारा प्रियांशु के मौत के बाद देखा गया. प्रियांशी की मौत की खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गयी. जिसके बाद से सदर अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में प्रियांशु के चाहने वाले मित्र और परिजन इकट्ठा हो गए. सभी की आंखें नम थी और प्रियांशु के नाम लेते हैं रोने लगते थे.
Comments are closed.