गोपालगंज : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर चनावे जेल में कैदियों ने किया योगा
सुशील श्रीवास्तव
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुवार को गोपालगंज जेल में भी कैदियो ने जमकर योग किया. इस मौके पर चनावे स्थित गोपालगंज मंडल कारा में योग शिविर का आयोजन किया गया था. यह शिविर जेल परिसर में बने बड़े हाल में लगाया गया था. जिसमे करीब एक सौ से जायद कैदी शामिल हुए. इन कैदियो को प्रजापति ब्रह्मकुमारी संस्था के द्वारा योग के कई आसन कराये गए.
जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया की जेल में बने हाल में योग शिविर का आयोजन किया गया था. वैसे तो इस जेल में पहले से ही कैदियो को मोटीवेट करने के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे है. लेकिन अन्तराष्ट्रीय योग शिविर पर यहाँ विशेष तैयारी की गयी थी.
यहाँ प्रजापति ब्रह्मकुमारी संस्था के सदस्यों के द्वारा करीब एक सौ से ज्यादा कैदियो को योग के कई आसन सिखाये गये. यहाँ कैदियो के बीच आपसी सौहार्द कायम हो. साथ वे खाली समय को कैसे सदुपयोग करे. इसके कई टिप्स दिए गए. इस शिविर में पुरुष और महिला कैदी दोनों शामिल हुए.
बता दे की कभी कुख्यात अपराधियो की अपराधिक घटनाओ के लिए बदनाम गोपालगंज मंडल कारा अब सूबे के आदर्श मंडल कारा की लिस्ट में शुमार है. यहाँ कुछ दिनों पूर्व ही बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भी कैदियो की मोटिवेशनल क्लास ली थी. जिसका कैदियो पर सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है.
Comments are closed.