Abhi Bharat

गोपालगंज : संविधान बचाओ न्याय यात्रा पर आए तेजस्वी यादव ने भाजपा और नीतीश कुमार पर जमकर बोला हमला

सुशील श्रीवास्तव

https://youtu.be/ptCJ2FVEuBI

संविधान बचाओ न्याय यात्रा के तहत आज मंगलवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गोपालगंज पहुचे. यहाँ उन्होंने शहर में मिंज स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित किया.

यहाँ तेजस्वी यादव भारी भीड़ से उत्साहित दिखे और और उन्होंने अपने पुरे लौ में पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार जमकर हमला बोला. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा की नरेन्द्र मोदी का तोता सीबीआई, ईडी सबको हमारे पीछे डराने के लिए लगाया गया है. हमारे ऊपर 25 मुकदमा किया गया है. मेरे ऊपर आरोप लगाया गया है की जब मै नाबालिग था तब रेलवे में बैठकर घोटाला करता था. मेरे पुरे परिवार के ऊपर झूठा मुकदमा किया गया है.

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के ऊपर भी जमकर व्यक्तिगत टिप्पणी की. तेजस्वी ने कहा की भाजपा ने कभी नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल खड़ा किया था. भाजपा ने कहा की था नीतीश का डीएनए गड़बड़ है. अब नीतीश उसी भाजपा के साथ है. जिससे उन्होंने अपना डीएनए साबित कर दिया है. लालू यादव जको साजिश के तहत जेल भेजा गया है. ऐसा कोई सगा नहीं जिसको नीतीश चाचा ने ठगा नहीं. तेजस्वी ने भाजपा और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा की ये लोग देश का संविधान बदलकर नागपुरिया संविधान लागू करना चाहते है.

You might also like

Comments are closed.