Abhi Bharat

गोपालगंज : दहेज में बाइक नहीं मिलने पर विवाहिता की हत्या

राजेश कुमार

गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के मठिया हाता गांव में दहेज लोभियों को बाइक नही मिलने पर ससुराल वालों ने बहु की हत्या कर डाली तथा शव को दफना दिया. जिसे दुसरे दिन पुलिस ने कब्र से निकाला. वही शव को निकालने के बाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर नामजदों के गिरफ्तारी में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के हुगली जिला के श्रीरामपुर थाना अंतर्गत 24 पीके दास लाइन रिसरा की निवासी सलीम अंसारी की पुत्री तमन्ना खातून की शादी मुस्लिम रीती रिवाज से 2015 में कुचायकोट थाना के मठिया हाता गांव मो राजा के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही मो राजा उसकी माँ शांती खातून ससुर नजीर अहमद एवं उसकी जेठानी दहेज में बाइक के लिए उसे लगातार प्रताड़ित करने लगे. बार-बार उसके साथ मारपीट करते, जिसकी सूचना वह फोन पर अपने मायके वालो को देती रही. वही 4 मई की सुबह उसके पति ने फोन किया कि तमन्ना ने फांसी लगा लिया है.

हालाकिं तमन्ना ने मात्र 1 घंटे पूर्व फोन कर ससुराल के प्रताड़ना के बारे में तथा मारपीट किये जाने की सूचना मायके वालो को दी थी. पति द्वारा मरने की जानकारी मिलने के बाद मायके वालो ने शव को दफनाने से मना किया था. लेकिन उसके बाद भी पति और ससुरालवालों ने उसका शव दफना दिया. रविवार को जब मृतका के माँ बाप गांव पहुंचे तो शव दफनाने की बात सुनकर उनके पैर तले जमीन खिसक गई.

जानकारी के बाद मृतका की माँ हसीना खातून थाना पहुंच एफआईआर दर्ज कराया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शव की तलाश शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस और सीओ मठिया हाता गांव में पहुंच एक कब्र से शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस नामजदो के तलाश में जुट गई है.   

You might also like

Comments are closed.