गोपालगंज : दहेज़ लोभी ससुरालवालों ने बाइक की मांग को लेकर शादी के 11 माह बाद विवाहिता को घर से निकाला
रंजीत कुमार
गोपालगंज में दहेज़ में बाइक नहीं मिलने से नाराज होकर एक विवाहिता को शादी के 11 माह बाद ससुराल से निकाल दिए जाने का मामला सामने आया है. घटना गोपालगंज जिले के उचका गांव थाना क्षेत्र के करण बाजार की है. मामले में सोमवार को पीड़िता द्वारा सीवान व्यवहार न्यायालय में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहाँ परिवाद पत्र दायर किया गया.
बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के हलीम टोला गांव निवासी बाबु भगत की बेटी विवाहिता प्रीति कुमारी की शादी गोपालगंज के उचका गांव थाना क्षेत्र के करण बाजार निवासी नागेन्द्र भगत से गत 20 अप्रैल 2017 को हुयी थी. शादी के बाद ससुरालवालो द्वारा दहेज़ की मांग को लेकर प्रीति को बराबर प्रताड़ित किया जाने लगा. पति नागेन्द्र भगत दहेज़ में बाइक नहीं मिलने से नाराज था. नागेन्द्र भगत और उसके परिवारवालों ने प्रीति के गहने, कपड़े और नकदी रुपया छीन कर उसे घर से बाहर धक्का देकर निकाल दिया और फिर दरवाजा बंद कर लिया. वहीं रोती-बिलखती प्रीति किसी तरह अपने मायके बड़हरिया थाना क्षेत्र के हकीम टोला पहुंची.
बेटी की दुर्दशा देख कर बाबु भगत ने मुख्य न्याययिक दण्डाधिकारी सीवान के न्यायालय में परिवाद पत्र संख्या 565 ,18 दर्ज सोमवार को कराया. जिसमे गोपालगज जिला के उचका गांव थाना क्षेत्र के करण बाजार गांव निवासी नागेंद्र भगत, शैलेन्द्र भगत, रविन्द्र भगत, धर्मेंद्र भगत व इंदु देवी सहित आधा दर्जन लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
Comments are closed.