Abhi Bharat

गोपालगंज : बैकुंठपुर के दो पंचायत ओडीएफ घोषित

हितेश वर्मा

गोपालगंज में गंडक नदी के तट पर अवस्थित बैकुंठपुर प्रखंड की दो पंचायतें शनिवार को खुले में शौच मुक्त घोषित की गई. बांसघाट-मसूरिया पंचायत में स्थानीय मुखिया लालति देवी ने अपने घोषणा पत्र के माध्यम से पंचायत को खुले में शौच मुक्त घोषित किया. जबकि गम्हारी पंचायत में मुखिया आशा देवी ने पंचायत को ओडीएफ करने की घोषणा की.

इस अवसर पर मौजूद स्थानीय विधायक एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि बैकुंठपुर प्रखंड की 16 पंचायतें खुले में शौच मुक्त घोषित की गई है. शेष छ: पंचायतों को भी एक सप्ताह के अंदर ओडीएफ घोषित किया जाएगा. उन्होंने उपस्थित लोगों से स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सफल बनाने की अपील की.

वहीं प्रखंड प्रमुख मीना देवी ने भी समारोह के दौरान लोगों से स्वच्छता बरतने की अपील की. दोनों पंचायतों में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया.

इस दौरान जिला परिषद सदस्य विजय बहादुर यादव, जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार गुप्ता, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अनुप्रिया सिंह, भृगुनाथ सिंह, गणेश सिंह के अलावे कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

You might also like

Comments are closed.