Abhi Bharat

गोपालगंज : सिंहासनी मंदिर बैकुंठपुर में पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने श्रावणी मेला का किया उद्घाटन

हितेश कुमार

गोपालगंज के बैकुंठपुर में शनिवार को सावन के अवसर पर श्रावणी मेला का आयोजन हुआ. जिसका सूबे के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने उद्घाटन किया.

इस मौके पर मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि राज्य पर्यटन विभाग गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड स्थित ऐतिहासिक सिंहासनी मंदिर मे श्रद्धालुओं की सुविधा सुरक्षा सहित अन्य आवश्यक संसाधन मुहैया कराएगी. उन्होंने कहा कि अगले वर्ष यहां महोत्सव के लिए होने वाले खर्च को पर्यटन विभाग स्वयं वहन करेगा. मंत्री ने कहा कि तत्कालीन पर्यटन मंत्री रामप्रवेश राय ने सिंहासनी मंदिर को विकसित करने के लिए 2 करोड़ रुपए आवंटित कराया था, लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण राशि लौट गई. अब यहां अब यह जमीन अधिग्रहण नहीं बल्कि ग्रामीणों को दान स्वरूप देना होगा. इसके लिए इसके लिए भोलेनाथ ट्रस्ट बनाकर जमीन बिहार सरकार के नाम दान करना होगा. उसके एक-एक कर सभी सुविधाएं पर्यटन विभाग मुहैया करायेगी. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक मिथिलेश तिवारी की पहल पर सिंहासनी मंदिर को पर्यटन रोड मैप में शामिल कर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बिहार में छ: सौ करोड़ का पैकेज दिया है. गोपालगंज जिले के थावे, बरौली, माझागढ़ सहित कई जगहों पर कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर के लिए राज्य सरकार राशि का पिटारा खोल देगी. मेला का आगाज करते हुए सांसद जनक राम ने कहा कि ऐतिहासिक स्थल को बढ़ावा देने के लिए बिहार व केंद्र की सरकार कृतसंकल्पित है. विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि जब तक यहां से नहीं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित नहीं होगा तब तक उनका सपना साकार नहीं होगा. कुचायकोट विधायक अमरेंद्र पांडेय ने कहा कि भोलेनाथ के दरबार शीघ्र हर सुविधा से लैस होगा. जबकि हथुआ विधायक रामसेवक सिंह कुशवाहा ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है. धनेश्वर नाथ मंदिर का बहुत जल्द कायाकल्प होगा.

कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त दयाशंकर मिश्र, डीएसपी नीरज कुमार सिंह, एसडीएम शैलेश कुमार दास, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल, ब्रह्मानंद राय ,अनूप श्रीवास्तव, रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, बीडीओ निभा कुमारी, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, मंदिर समिति के अध्यक्ष मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार पुरी, उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह व प्रभुनाथ गिरी सहित कई लोग शामिल थे. स्वागतगान निधि पांडेय तथा मंच संचालन धनु पांडेय ने किया.

You might also like

Comments are closed.