गोपालगंज : बकरी चरा रहे बच्चों के ऊपर टाइल्स से लदा ट्रक पलटा, दबकर छः बच्चियों की दर्दनाक मौत
राजेश कुमार
गोपालगंज से बड़ी खबर है. जहां एक सड़क हादसे में छः बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना बरौली थाना क्षेत्र के सरेया नरेंद्र गांव के डिहा टोला (नोनिया टोला) की है.
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह गांव में कुछ बच्चे-बच्चियां बकरी चराने निकले थे. उसी समय पुलिया से टाइल्स से लदा एक ट्रक उधर से गुजर रहा था. ट्रक के ओवरलोडिंग के कारण पुलिया धंस गयी और ट्रक अनियंत्रित होकर बकरी चरा रहे बच्चों के ऊपर पलट गया. जिससे दबकर छः बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मच गया. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सरेया नरेंद्र पंचायत की मुखिया मेमतारा बेगम का मकान बन रहा था. मकान में टाइल्स लगाने के लिए राजस्थान से ट्रक से टाइल्स मंगायी गयी थी. ट्रक मांझी-बरौली पथ पर सरेया नरेंद्र के पास पुलिया पार कर रहा था. इसी बीच, पुलिया धंस गयी और ट्रक पलट गया. पुलिया के नीचे बकरी चरा रही बच्चियां टाइल्स के मलबे में दब गयीं. घटना की सूचना मिलने पर जेसीबी लेकर पुलिस मौके पर पहुंची. जब तक टाइल्स हटाया गया, तब तक छः बच्चियों की मौत हो चुकी थी. फिलहाल बरौली, सिधवलिया, मांझा समेत पांच थानों की पुलिस और डीएम-एसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं.
मृत बच्चियों में रमेश महतो की 17 वर्षीया पुत्री काजल कुमारी, राजू महतो की 12 वर्षीया पुत्री लाली कुमारी, धर्मा महतो की 12 वर्षीया पुत्री काजल कुमारी, राजेंद्र महतो की 11 वर्षीया पुत्री प्रीति कुमारी, हरि महतो की 10 वर्षीया पुत्री अनीता कुमारी एवं राजू महतो की पुत्री नीलम कुमारी शामिल हैं. पुलिस ने ट्रक के नीचे से मृतकों के क्षत-विक्षत हो गए शवों को निकाल पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.
Comments are closed.