Abhi Bharat

गोपालगंज : बैंक ग्राहकों से ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

सुशील श्रीवास्तव

गोपालगंज पुलिस ने अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन अपराधियो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए अपराधी बैंको में पैसे जमा करने आये ग्राहकों को ठगी का शिकार बनाते थे. इस गिरोह के सदस्य झपट्टा मार कर भी लोगो के पैसे लूटने की घटना को अंजाम देते थे. अपराधियो की गिरफ़्तारी कुचायकोट पुलिस ने मंगलवार को जलालपुर बाजार से की है.

गिरफ्तार किये गए अपराधियो के पास से पुलिस ने एक लोडेड कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, नकली नोटो की गड्डियों सहित ठगी के सामान बरामद किया है. कुचायकोट थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि पकडे गए उचक्को ने जलालपुर, कुचायकोट, सासामुसा मे हुए कई घटनाओ के अलावे थावे और मीरगंज क्षेत्र मे भी हुए कई घटनाओ मे अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस ने गिरफ्तार किये गए अपराधियों के निशानदेही पर नेटवर्क से जुडे कुछ अन्य सदस्यो और इनके सहयोगियो के गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. दरअसल, गोपालगंज में पिछले कुछ दिनो से झपट्टा गिरोह का आतंक बढ़ गया था. इस गिरोह के सदस्य पहले तो बैंक मे ग्राहकों को ठगी का शिकार बनाते थे. उपभोक्ताओ से रुपये बदलकर नकली नोट दे देना, निकाले गए रुपयो मे हेरफेर करना और मदद के नाम पर उपभोक्ताओ के रुपये उड़ा लेना और सुनसान जगह पर हथियार दिखाकर पैसे लूट की घटना को अंजाम देते थे.

गिरफ्तार किए गए अपराधियो में पूर्वी चम्पारण के केशरिया थाना क्षेत्र के सागर चुरामन गांव निवासी दिलीप साहनी, दशरथ साहनी और योगेश साहनी बताए जाते है. इन अपराधियो ने तमाम ठगी और छिनैती की घटनाओ मे अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. पुलिस पकड़े गए अपराधियो के निशानदेही पर गिरोह से जुडे अन्य सदस्यो के गिरफ्तारी के लिए छापामार कर रही है.

You might also like

Comments are closed.