गोपालगंज : कर्ज़ का पैसा मांगने गई मजदूर की पत्नी को दबंगों ने जिंदा जलाया, हालत नाजुक

हितेश वर्मा

गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र से हैरतअंगेज खबर सामने आई है जहां 8 साल पूर्व दिए पांच हजार रूपए मांगने गई मजदूर की पत्नी को दबंगों ने मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया. वहीं पीड़ित जख्मी महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के मांघी निमुईया गांव निवासी रामजी साहनी की पत्नी बबीता देवी बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार संध्या 3:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है. वैसे घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ित जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज मे भर्ती कराया है जहां स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय गांव निवासी रामजी साहनी की पत्नी बबीता देवी गांव निवासी लालबाबू के घर अपने दिए रुपए मांगने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान गुस्से में आग बबूला होकर आरोपी घर वालों ने महिला पर धावा बोल दिया और हाथ में लिए लाठी डंडे से आरोपी बलिराम नंदलाल लंबू आनंद इन सभी लोगों ने महिला को बुरी तरह पीटा. उसके बाद से घर से किरासन तेल लाकर महिला के शरीर पर डालकर आग लगा दिया. आग लगने के बाद महिला बुरी तरह झुलस गई आनन-फानन में स्थानीय लोगों के पहल पर जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भर्ती कराया गया.
बता दें कि जख्मी महिला का पति दूसरों के घर मजदूरी का कार्य करता है और उनके तीन बच्चे हैं. घटना के बाद पूरे घर में सन्नाटा छा गया है. वैसे स्थानीय पुलिस महिला का बयान दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
Comments are closed.