गोपालगंज : भतीजे को बचाने गए चाचा को पट्टीदारों ने मारा चाकू

राजेश कुमार

गोपालगंज में उचकागांव थाना क्षेत्र के महैचा गांव में भतीजे को बचाने पहुंचे चाचा को पट्टीदारो ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल अवस्था में उन्हें आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
बताया जाता है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के महैचा गांव निवासी फुलेना बैठा का पुत्र आत्मा बैठा को उनके गांव में ही जख्मी के पट्टीदार पीट रहे थे. जिसे देखकर उनके चाचा मूरत बैठा उसे बचाने के लिए पहुंचे. इसी बीच भतीजे के साथ मारपीट कर रहे लोगों ने चाकू मारकर मूरत बैठा को गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिन्हें आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जख्मी अवस्था में इलाज चल रहा है.
वहीं जख्मी के घर अगले महीने शादी है. जख्मी के साथ मारपीट करने के साथ अँगूठी चैन भी छीन लिया गया शादी को लेकर घर के बाहर फर्स का काम कर रहे थे. तभी नामजदों ने हमला कर दिया. वहीं पुलिस घायल का बयान दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है.
Comments are closed.