Abhi Bharat

गोपालगंज : बाल संरक्षण आयोग की टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर चार बाल मजदूरों को कराया मुक्त

सुशील श्रीवास्तव

गोपालगंज में रविवार को बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने जिले के मोहम्मदपुर थानाक्षेत्र के कई जगहों पर छापामारी की और इस छापामारी में चार मासूम बाल मजदूरो को मुक्त कराया गया. मुक्त गए बच्चो की उम्र महज 10 साल से लेकर 15 साल थी. ये सभी बच्चे होटलों, पंचर की दुकान और आरओ पानी सप्लाई का काम कर रहे थे. यह कार्रवाई बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम और जिला श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में मोहम्मदपुर चौक पर की गयी.

आयोग के सदस्य विजय कुमार रौशन ने बताया कि उन्हें सुचना मिली थी कि मोहम्मदपुर थानाक्षेत्र में विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर बाल मजदूरी करायी जा रही है. इसी सुचना पर मोहम्मदपुर पुरानी बाजार और बरहिमा चौक से सूरज कुमार, रवि कुमार, नन्द किशोर कुमार और बिट्टू कुमार को मुक्त कराया गया है. इन बच्चो को मुख्यमंत्री राहत कोष से 25-25 हजार रूपये चेक के माध्यम से और दवा और रखरखाव के लिए प्रत्येक बच्चो को 03 हजार रूपये उपलब्ध कराया जायेगा. विजय कुमार रौशन ने मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष पर सहयोग नहीं करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पूर्व से सुचना के बाद भी थाना से कोई पुलिस फ़ोर्स उपलब्ध नहीं कराया गया था.

वहीं जिला श्रम अधीक्षक मनोज कुमार दुबे ने कहा कि मुक्त कराये गए सभी बच्चो को सीडब्लूसी को सौप दिया जायेगा. साथ ही जहां से बच्चो को मुक्त कराया गया है, उन लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

You might also like

Comments are closed.