गोपालगंज : गन्ना उद्योग मंत्री विभा भारती ने सुगर मिल किसानों के बकाये राशि के भुगतान का दिया आश्वासन
राजेश कुमार
गोपालगंज में आज बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री विभा भारती पहुंची. गोपालगंज के जदयू के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने कार्यकर्ताओं संग सर्किट हाउस में उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.
इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गन्ना किसान के हर समस्याओं को समाधान के लिए उसके साथ खड़ी है तथा मिलों में पेराई सत्र शुरू होने से पहले प्रत्येक किसान की उसकी बकाया राशि की भुगतान जल्द से जल्द कर दी जाएगी. बता दें कि कुछ दिन पहले मीरगंज शुगर मिल के कामगारो आदि ने सामूहिक आत्मदाह का फैसला किया था जिसे बाद में निरस्त भी कर दिया गया. उन्होंने यह भी बताया कि चीनी मिलों की भी समस्याओं का समाधान के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है तथा उनका भी समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा. आज हमारी चीनी मिलों के सभी जी एम से समीक्षा बढ़ता हुई है और इसी के लिए हम गोपालगंज आए हैं और उनकी हर समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि सरकार बाढ़ और सुखाड़ से हुई क्षति की भरपाई करने के लिए भरपूर कोशिश कर रही है. इसके लिए हम लोग मीटिंग भी कर चुके हैं. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष प्रोफ़ेसर त्रिभुवन सिंह व सदानंद सिंह सहित कई कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित थे.
Comments are closed.