गोपालगंज : अभाविप के बैनर तले छात्रों ने समाहरणालय गेट में तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

सुशील श्रीवास्तव
गोपालगंज में अखिल भारतीय छात्र संगठन के बैनर तले सैकड़ो छात्रो ने मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया. वही गोपालगंज जिला समाहरणालय के मुख्य गेट को बंद कर घंटो नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी छात्र बिहार बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
कमला राय कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने कहा की बीए में नामांकन लेने के लिए बोर्ड के द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. कई छात्रो ने ऑनलाइन प्रक्रिया भी पूरा किया. बावजूद इसके छात्रो का नामांकन नहीं लिया गया. आज भी नामांकन की तिथि थी. बावजूद इसके नामांकन नहीं लिया गया. बोर्ड की लापरवाही की वजह से छात्रो का भविष्य अधर में है.
प्रदर्शनकारी छात्रो ने कहा की बोर्ड जल्द से जल्द स्नातक के छात्रो का नामांकन प्रक्रिया पूरा करे. नहीं तो आगे वे और भी उग्र प्रदर्शन करेंगे. छात्रो के हंगामा और प्रदर्शन की वजह से आज मंगलवार को दिनभर समाहरणालय के मुख्य गेट पर अफरातफरी का माहौल रहा. हलाकि बाद में डीएम के आश्वासन के बाद छात्रो का हंगामा शांत हो गया.
Comments are closed.