Abhi Bharat

गोपालगंज : मैट्रिक उत्तरपुस्तिका गायब मामले में गिरफ्तार एसएस बालिका इंटर स्कूल के प्राचार्य को लेकर एसआईटी पहुंची

सुशील श्रीवास्तव

मैट्रिक आंसर शीट घोटाले के उजागर होने के बाद गिरफ्तार एसएस बालिका इंटर स्कूल के प्राचार्य को बुधवार के दिन एसआईटी की टीम गोपालगंज लेकर पहुची. जहाँ प्राचार्य को नगर थाना में रखा गया है. उसके साथ स्कूल के ही आदेशपाल छठू सिंह और नाईट गार्ड आसपुजन सिंह को भी नगर थाना में ही एक साथ रखा गया है.

नगर थाना में ड्यूटी पर एसआई अरुण कुमार सिंह ने ऑफ द रिकॉर्ड बताया की आज सुबह करीब 4 बजे एसआईटी की टीम गिरफ्तार प्रिंसिपल प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को लेकर यहाँ पहुची है. यहाँ आने के बाद टीम ने सभी गिरफ्तार कर्मिओ से बारी बारी से पूछताछ करेगी. इस मामले को आईजी और डीजीपी स्तर के पदाधिकारी के देखरेख में जांच की जा रही है. एसआईटी रातभर संभावित ठिकानो पर छापामारी की है. अभी तक टीम वापस लौटकर नहीं आई है.

दरअसल, गोपालगंज के एसएस बालिका इंटर स्कूल से मेट्रिक के मूल्याङ्कन के लिए लाये गए आंसर शीट की करीब 40 हजार कॉपिया गायब है. जिसके बाद पुरे बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड और गोपालगंज जिला प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है.

You might also like

Comments are closed.