Abhi Bharat

गोपालगंज : थावे में स्कूली बच्चों ने निकाली स्वास्थ्य जागरूकता सह जनसंख्या स्थिरीकरण संकल्प रैली

हितेश कुमार वर्मा

गोपालगंज में परिवार नियोजन के साधनों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई योजनाएं चलायी जा रही है. इसी के तहत शनिवार को जिले के थावे प्रखंड स्थित मुखी राम हाईस्कूल से स्कूली बच्चों ने स्वास्थ्य जागरूकता सह जनसंख्या स्थिरीकरण संकल्प रैली निकाली.

प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली के जरिए स्कूली बच्चों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने लोगों को जनसंख्या स्थिरीकरण की दिशा में योगदान करने के लिए जागरूक किया. साथ ही लोगों से परिवार नियोजन के साधनों को उपयोग करने की अपील भी की गयी.

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमन सिंह ने कहा परिवार नियोजन के प्रति पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में अधिक जागरूकता दिख रही है. पुरुषों को भी परिवार नियोजन के प्रति जागरूक होने की जरूरत है. इसके लिए यह जरुरी है कि पुरुष भी महिलाओं के साथ परिवार नियोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें. इसके लिए समय से परिवार नियोजन के साधनों का प्रयोग भी करना होगा. संसाधन सीमित होने पर हम अपने बच्चों की सही से देखभाल नहीं कर पाते हैं. आज के समय की माँग है कि बच्चे दो ही अच्छे जितने अधिक बच्चे होंगे समस्याएँ उतनी ही जटिल होंगी.

You might also like

Comments are closed.