Abhi Bharat

गोपालगंज : रिश्वत लेने के आरोप में सदर एसडीओ ने राजस्व कर्मचारी व उसके सहयोगी को भेजा जेल

सुशील श्रीवास्तव

https://youtu.be/iCIpwkdYxWA

गोपालगंज में सदर एसडीएम वर्षा सिंह के आते ही घुसखोर कर्मचारियों की गिरफ़्तारी तेज हो गयी है. वहीं रिश्वत लेने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किये गये राजस्व हल्का कर्मचारी तरुण कुमार और उसके सहयोगी को शनिवार की देर शाम जेल भेज दिया गया.

बता दें कि गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी तरुण कुमार पर आरोप है कि वह हर दाखिल ख़ारिज के बदले 15 हजार रूपये से लेकर 30 हजार रूपये की अवैध वसूली करता था. जिनके द्वारा मांगी गयी तय राशी नहीं दी जाती थी. उसका दाखिल ख़ारिज का आवेदन रद्द कर दिया जाता था. इसी शिकायत के बाद सदर एसडीएम वर्षा सिंह ने शुक्रवार की देर शाम नगर थाना पुलिस और सदर बीडीओ के साथ थावे रोड स्थित गोसाई टोला में राजस्व कर्मी के घर छापामारी कर चालीस हजार रूपये से ज्यादा नगद बरामद किया था. इसके साथ कई आपत्तिजनक कागजात भी जब्त किये गए थे.

छापामारी के दौरान राजस्व कर्मचारी तरुण कुमार के साथ उसके सहयोगी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया था. जो पैसे वसूली के लिए मेडियेटर का काम करता था. वहीं जिस गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी तरुण कुमार और उसके सहयोगी को कल शनिवार की देर शाम जेल भेजा गया. वह शहर में कई आलीशान बंगले और जमीन का मालिक भी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हाल के दिनों में उसने कई जगह जमीन ख़रीदा था. इसके अलावा कम समय में ही वह शहर के गोसाई टोला में दो मंजिला मकान का मालिक बन गया था. हालाकि गिरफ्तार राजस्व कर्मी तरुण कुमार ने खुद को बेकसूर बताया है. उसके मुताबिक वह किसी भी तरह के दाखिल ख़ारिज के लिए पैसे की वसूली नहीं करता था और उसके घर से जो चालीस हजार रूपये से ज्यादा बरामद किया गया है. वह सरकारी राजस्व वसूली का पैसा था. जिसे बैंक में जमा करना था. कई मकान और जमीन की मालिक होने के सवाल पर आरोपी कर्मी ने बताया कि उसके नाम से महज पांच धुर की जमीन है. उसे गलत और साजिश के तहत फंसाया गया है.

बहरहाल सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ नगर थाना में धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कराते ही उसे ससपेंड कर दिया है. गौरतलब है कि इसके पूर्व सदर एसडीएम ने जिला शिक्षा विभाग में छापामारी कर वहा के क्लर्क अजय राय के कार्यालय और घर से कई शिक्षको के वेतन से सम्बंधित फाइल जब्त कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद जिला निबंधन कार्यालय में भी एसडीएम ने छापामारी किया था. जिसके बाद घुसखोर कर्मियों और अधिकारिओ में हडकंप है.

You might also like

Comments are closed.