Abhi Bharat

गोपालगंज : आलू की आड़ में तस्करी कर लायी जा रही 20 लाख की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद

अतुल सागर

गोपालगंज में शराबबंदी के बाद अब शराब तस्करी के अलावा नशे की दूसरी दवाइयों की भी तस्करी शुरू हो गयी है. इसी कड़ी के तहत उत्पाद विभाग ने प्रतिबंधित कफ़ सिरप की बड़ी खेप बरामद की है. नशे की यह बड़ी खेप आलू के बीच में छुपाकर ट्रक से बिहार लायी जा रही थी. यह कार्रवाई उत्पाद विभाग ने कुचायकोट के यूपी सीमा से सटे जलालपुर चेकपोस्ट पर की है. इस कार्रवाई में उत्पाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया है.

उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन कुमार के मुताबिक उन्हें सुचना मिली की पंजाब नम्बर ट्रक से शराब की बड़ी खेप छुपाकर बिहार लायी जा रही है. इसी सुचना के आधार पर उत्पाद पुलिस ने यूपी सीमा से सटे जलालपुर चेकपोस्ट पर सभी गाडियो की तलाशी लेनी शुरू की. तलाशी के दौरान आलू के बोरे के बीच में करीब 100 कार्टून प्रतिबंधित खांसी की सिरप फेंसिडील छुपाकर रखी हुयी मिली. उन्होंने बताया कि करीब 10 हजार सिरप ट्रक सहित जब्त किया गया है. जिसकी बाजार मूल्य करीब 18 से 20 लाख रूपये है. उत्पाद अधीक्षक के मुताबिक गिरफ्तार ट्रक ड्राईवर का नाम मोहम्मद मोबिन है. वह प्रतिबंधित दवाई यूपी के मेरठ से कोलकाता लेकर जा रहा था. जिसे गोपालगंज में जब्त कर गिरफ्तार किया गया है.

वहीं गिरफ्तार ट्रक ड्राईवर मोहम्मद मोबिन के मुताबिक उसके साथ एक और युवक था. जिसे यह जानकारी थी की इस माल को कहा सप्लाई करना है. लेकिन छापामारी के दौरान वह युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फिलहाल, उत्पाद विभाग ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

You might also like

Comments are closed.