गोपालगंज : लापता तीन बहनों के मामले को लेकर लोगों ने मशाल जुलूस निकाल किया प्रदर्शन
सुशील श्रीवास्तव
गोपालगंज नगर थाना के चीनी मिल रोड से अपहृत तीन बहनों का अबतक कोई सुराग नहीं लग सका है. वहीं आज सोमवार को अपहृत बच्चियो की बरामदगी को लेकर मशाल जुलुस का आयोजन किया गया. यह मशाल जुलुस बहुत ही बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया था. जिसमे सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए. मशाल जुलुस के माध्यम से प्रदर्शनकारियो ने जिला प्रशासन और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मशाल जुलुस में थावे के मीरअलीपुर गाँव के सैकड़ो युवा भी शामिल थे.
दरअसल बीते 27 अगस्त को थावे थाना के मीरअलीपुर गाँव की तीन बहने नेहा कौशर , नगमा और सैयत का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया. इस अपहरण के बाद से ही पुरे इलाके में सनसनीफ़ैल गयी. जबकि पीड़ित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. आज अपहरण के सात दिन बाद भी नगर थाना पुलिस इस मामले में अबतक कोई ठोस सुराग पता नहीं लगा सकी है की आखिर इन बच्चियो का अपहरण कर कहा रखा गया है.
हलाकि इस मामले में नगर थाना पुलिस को एक मौलवी की तलाश है. जो इन बच्चियो के अपहरण के बाद से ही फरार है. इसी मामले को लेकर रविवार को जन अधिकार पार्टी के बैनर तले जमकर प्रदर्शन और हंगामा किया गया था. वही आज भी सोमवार की देर शाम पुरे शहर में मशाल जुलुस निकालकर अपहृत बच्चियो की बरामदगी के लिए प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शकारियो ने बरामदगी नहीं होने पर पुरे जिले में चक्का जाम करने की धमकी दी है.
Comments are closed.