गोपालगंज : फुलवरिया पुलिस के खिलाफ लोगों ने किया उग्र प्रदर्शन, थानाध्यक्ष पर लगाया निर्दोष युवक को 24 घंटे तक हाजत में बंद रखने का आरोप
सुशील श्रीवास्तव
गोपालगंज में सोमवार को एक निर्दोष युवक को 24 घंटे हाजत में रखने पर लोगों का थानाध्यक्ष के खिलाफ गुस्सा फुट पड़ा और सैकरो ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर हंगामा और उग्र प्रदर्शन किया.
जानकारी के मुताबिक उचकागांव थाने के महुवआ गांव के व्यक्ति मोहम्मद साहिल को फुलवरिया पुलिस द्वारा शनिवार के दिन हाजत में बंद कर दिया गया. साथ ही रात भर हाजत में रखने के बाद रविवार के दिन उसे मुक्त किया गया. इसको लेकर आज सोमवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा . आक्रोशित ग्रामीणों ने लाइन बाजार स्थित लकड़ी बनबिर मुख्य पथ को घंटों जाम करते हुए टायर जलाकर थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीण थानाध्यक्ष के खिलाफ घंटो नारेबाजी करते रहे. ग्रामीणों के सड़क जाम की वजह से घंटो आवागमन बाधित रहा. गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. ग्रामीणों का आरोप था कि कुछ लोगों के कहने पर निर्दोष युवक को 24 घंटे हाजत में थानाध्यक्ष द्वारा बंद कर दिया गया. साथ ही युवक कि पिटाई भी की गई. जबकि उसने अपने पिता के नाम से कई साल पहले बाइक खरीदी थी. उस बाइक को उसने एक साल पहले किसी अन्य व्यक्ति के हाथों बेचा था. इसी बाइक के चोरी के आरोप में थानाध्यक्ष के करीबी व्यक्ति ने अपने पास बाइक को 4 दिन रखने के बाद फुलवरिया थाना को सुपुर्द करते हुए उक्त युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि मामला उचकागांव थाना क्षेत्र के पकड़ी श्रीकांत का है.
इस परिस्थिति में थानाध्यक्ष द्वारा युवक को हाजत में बंद कर 24 घंटे के बाद छोड़ा गया. प्रदर्शनकारियो की मांग है की फुलवरिया थानाध्यक्ष को जिला प्रशासन 24 घंटे के अंदर निलंबित नहीं करता है तो आक्रोशित ग्रामीण समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन करेंगे. बहरहाल स्थानीय जनप्रतिनिधियो के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का हंगामा शांत हुआ और इस रोड पर परिचालन बहल किया जा सका है.
Comments are closed.