Abhi Bharat

गोपालगंज : सड़क की बदहाली से परेशान लोगों ने रोड पर की धान की रोपनी

हितेश कुमार

गोपालगंज जिले के कटेया-बगही मुख्यमार्ग की बदहाली से आजिज लोगों का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा. इस मार्ग पर स्थित सिधवनियां बाजार में सड़क पर लगे पानी में आक्रोशित व्यवसायियों ने धान की रोपनी शुरू कर बाजार को दोनों तरफ से बंद कर दिया. व्यवसायियों के समर्थन में आस-पास के गांवों के लोग भी सड़क पर उतर गये. इस दौरान सरकार व प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की गयी. व्यवसायियों के प्रदर्शन के कारण बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

बता दें कि मुख्यमार्ग पर आवागमन घंटों बाधित रहा. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पिछले कई वर्षों से यह सड़क जर्जर हो चुकी है. हल्की सी बारिश होते ही तालाब में तब्दील हो जाती है. सड़क पर आना-जाना मुश्किल हो जाता है. सिधवनियां बाजार में स्थिति नारकीय हो जाती है. व्यवसायियों के साथ-साथ आम लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए 10 किमी अधिक दूरी तय करनी पड़ती है. नेताओं, जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन आज तक कोई पहल नहीं की गयी है.

आक्रोशित व्यवसायी नेताओं, जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों पर उदासीनता का आरोप लगा रहे थे. मौके पर सांसद, विधायक तथा प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग भी कर रहे थे. कई घंटों बाद बाजार का माहौल शांत हुआ. व्यवसायियों ने कहा कि यदि शीघ्र इस समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.

You might also like

Comments are closed.