गोपालगंज : पंचायती राज मंत्री ने की सात निश्चय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा
सुशील श्रीवास्तव
बिहार के पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत ने शुक्रवार को गोपालगंज में सात निश्चय योजना के तहत चलायी जा रही योजनाओ की समीक्षा बैठक की. वहीं जिले में जमीनी रूप से इन योजनाओ पर कितना अमल हुआ है. इसकी भी वे जांच करेंगे.
पंचायती राज मंत्री की यह बैठक शुक्रवार को गोपालगंज समाहरणालय स्थित मीटिंग हाल में आयोजित थी. जिसमे उपविकास आयुक्त के अलावा जिले के कई वरीय पदाधिकारी भी शामिल थे.
जानकारी के मुताबिक पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत को शुक्रवार को गोपालगंज में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओ की समीक्षा करने पहुचे थे. यहाँ उन्होंने अधिकारिओ के साथ हर घर नल का जल, पक्की गली नाली योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सहित कई योजनाओ की समीक्षा की. कल शनिवार को वे जिले के कई प्रखंडो में जाकर योजनाओ की जमीनी हकीकत की जाँच करेंगे. और जांच के बाद वे सरकार को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे.
Comments are closed.