गोपालगंज : जल संरक्षण को लेकर कार्यशाला आयोजित
राजेश कुमार
गोपालगंज जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में लगाए गए चापाकल के पास नौ जुलाई तक सोख्ता बनकर तैयार हो जाएगा. हथुआ के गोपाल मंदिर परिसर स्थित महारानी मैरेज हाउस के सभागार में जल संरक्षण को लेकर लगाए गए अनुमंडलीय स्तरीय कार्यशाला में जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों तथा विभागीय कनीय अभियंताओं को निर्धारित समय के अंदर चापाकल के आसपास सोख्ता बना लेने का संकल्प दिलाया.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने जल संचय के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि अगर हम लोग जल संरक्षण नहीं करेंगे तो आने वाली पीढ़ी बूंद-बूंद बूंद पानी के लिए तरस जाएगी. सोख्ता बनाने की विधि के बारे में समझाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह महज ढाई हजार रुपए की राशि में बनकर तैयार हो जाएगी. इसको बनाने के लिए सिर्फ जमीन में गहरा गड्ढा खोद कर ईंट का टुकड़ा व बालू डाल कर ढक देना होता है.
इस गड्ढे से चापाकल के नाली का कनेक्शन कर देना होगा. जिला पदाधिकारी ने आउट ले व आउट कम के बीच का अंतर समझाते हुए बताया कि अगर कोई भी योजना में आउट ले के परिणाम स्वरूप सकारात्मक परिणाम नहीं आता है तो आउट कम से आ जाएगा. उन्होंने कहा कि जल नल योजना, नाली गली योजना में सकारात्मक परिणाम आने चाहिए. वरना सभी अभियंताओं से राशि उनके वेतन से वसूली जाएगी. कार्यशाला को हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन ने भी संबोधित किया.
Comments are closed.