Abhi Bharat

गोपालगंज : फिर हुआ महावीरी अखाड़ा जुलूस में ऑर्केस्ट्रा और बार बालाओं का डांस

सुशील श्रीवास्तव

https://youtu.be/CxIaW8wbWbI

गोपालगंज में एकबार फिर प्रतिबंध के बावजूद महावीरी अखाड़ा जुलुस में ऑर्केस्ट्रा और डीजे का आयोजन किया गया. गुरुवार को रातभर लोग अश्लील डांस पर थिरकते रहे.

दरअसल, गुरुवार को मांझा में महावीरी अखाड़ा जुलुस का आयोजन किया गया था. इस अखाडा जुलुस में कई अखाडा समितियो के द्वारा ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. यह आयोजन मांझा के दानापुर में किया गया था. जहा करीब आधा दर्जन अखाडा समितियो ने महावीरी अखाडा जुलुस में डीजे की धुन पर अश्लील गाने बजाते रहे. यह सबकुछ प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में चलता रहा. बता दे की मांझा के दानापुर में जैसे ही महावीरी अखाडा का जुलुस एनएच 28 पर पंहुचा. यहाँ एनएच 28 पर लंबा जाम लग गया. हालांकि मांझा पुलिस की पहल से थोड़ी देर में ही एनएच पर से जाम को हटा दिया गया. लेकिन अश्लील डांस का दौर रात भर चलता रहा.

गोपालगंज में एक समय के अन्तराल पर सभी प्रखंडो में महावीरी अखाडा का आयोजन किया जाता है. लेकिन जिला प्रशासन ने ऐसे आयोजनों के मौके पर डीजे और ऑर्केस्ट्रा के आयोजन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. प्रतिबंध की वजह से महावीरी अखाड़ा समितियो के द्वारा जिला प्रशासन से अनुमति लेने से पूर्व एक शपथ देना पड़ता है. जिसमे किसी भी तरह की नियमो के उल्लंघन पर सजा का प्रावधान है. बावजूद इसके हर बार महाबीरी अखाडा में ऐसे अश्लील और भौंडे डांस का आयोजन कराये जाते है. लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा सिर्फ कागजी खानापूर्ति कर दोषियों और आयोजन समितियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है.

You might also like

Comments are closed.