Abhi Bharat

गोपालगंज : चीनी मिल बॉयलर विस्फोट में मृत्तकों की संख्या बढ़कर हुई छ:, मिल मालिक गिरफ्तार

रंजीत कुमार 

गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र स्थित सासामुसा चीनी मिल में बुधवार की रात बायलर फटने से हुए विस्फोट में मरने वालो की संख्या तीन से बढ़कर छ: हो गयी है. वहीं इस हादसे में छ: लोग घायल हुए हैं जिनमे तीन की हालत नाजुक बनी हुयी है.

बता दें कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सराकर ने घटना में मरने वाले सभी मजदूरो के परिजनों को चार-चार लाख रूपये मुआवजा दिए जाने की घोषणा की और श्रम विभाग के प्रधान सचिव दीपक सिंह और उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्दार्थ को जांच के लिए गोपालगंज भेजा. वहीं मिल में चलाये गये रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कुल तीन शवों को मिल से बाहर निकला गया. उधर, घटना से नाराज लोगों ने मिल मालिक की गिरफ्तारी को लेकर जमकर बवाल काटा. आक्रोशित लोगों ने मिल के गेस्ट हाउस घर पर हमला बोलते हुए जमकर रोड़ेबाजी की और तोड़फोड़ करते हुए मिल के गार्ड की धुनाई कर डाली. लोगों ने मिल मालिक की कार पर भी हमला बोलते हुए उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों के उपद्रव और आक्रोश को देखते हुए देखते हुए कुचायकोट थाना पुलिस ने मिल मालिक महमूद अली और उसके दो बेटों रिक्की व सिक्की को हिरासत में ले लिया.

वहीं पुलिस अभिरक्षा में मिल मालिक महमूद अली ने इस बात की घोषणा की कि मिला कस चालु होने पर मृत्तको के परिवार से लोगों के मिल में नौकरी दी जायेगी. हालाकि उन्होंने घटना में मिल प्रबंधन और व्यवस्था द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही बरते जाने को कारण मानने से इनकार कर दिया.

 

You might also like

Comments are closed.