गोपालगंज : गम और मातम का पर्व मुहर्रम शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न
सुशील श्रीवास्तव
गोपालगंज में भी गम और मातम का पर्व मुहर्रम शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. यहाँ मुहर्रम में एक से एक ताजिया का प्रदर्शन किया गया. जबकि इन्दरवा गाव द्वारा निकाला गया ताजिया लोगो के बीच खासा आकर्षण का केंद्र बना रहा. यहाँ भारतीय सेना का तेज मारक मिसाइल आकाश का भव्य प्रदर्शन किया गया.
इस तजिया मिसाइल के प्रदर्शन के दौरान भारतीय सेना के जवान को मिसाइल और अर्जुन तोप छोड़ते हुए दिखाया जा रहा है. जिसकी हर तरफ चर्चा है. इसके अलावा मीरगंज, बरौली, मांझा सहित जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में भी ताजिया निकाला गया.
मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी चौक चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी. जबकि डीएम अनिमेष कुमार प्रशासर, एसपी राशिद जमा, सदर एसडीएम शैलेश कुमार दास, सदर एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह जगह जगह पहुचकर चौक चौराहों का जायजा ले रहे है.
गोपालगंज में ताजिया शहर के आंबेडकर चौक से पोस्ट ऑफिस, पुरानी चौक और घोष चौक होते हुए दरगाह रोड पंहुचा. यहा भारी संख्या मुस्लिम समुदाय के लोगो ने इबादत की.
Comments are closed.