गोपालगंज : मारपीट की घटना को लेकर मीरगंज नपं के सफाई कर्मी गए हड़ताल पर
सुशील श्रीवास्तव
गोपालगंज में मीरगंज नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए है. वहीं सफाई कर्मियो के सामूहिक रूप से हड़ताल पर चले जाने की वजह से मीरगंज में कचरे का ढेर इधर उधर बिखर गया है. सफाई कर्मिओ ने पूर्व पार्षद पर मारपीट करने और गाली गलौज कर धक्का मुक्की करने का आरोप लगाया है.
सफाई कर्मी सुभाष बांसफोड़ ने बताया कि वे अपने दुसरे सफाई कर्मियों के साथ मीरगंज के हीरा हाल की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान वे कुछ साथियो के साथ पानी पीने के लिए बाहर चले गए. तभी वहा के पूर्व पार्षद राजेश कुमार ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. और गाली गलौज करते हुए उन्हें धक्के मारकर हाल से बाहर कर दिया. यह मारपीट सिर्फ एक कर्मी के साथ नहीं की गयी . बल्कि कई कर्मियों के साथ मारपीट कर उनके साथ गाली गलौज किया गया.
इस दुर्व्यवहार की वजह से बुधवार से मीरगंज के सभी सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए है. जिसकी वजह से यहाँ सफाई का काम पूरी तरह ठप्प कर दिया गया है. पीड़ित सफाई कर्मियों ने हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित शिकायत दे कर जांच करने और दोषी के खिलाफ कारवाई की मांग की है.
Comments are closed.