गोपालगंज : मतदान जागरूकता को लेकर मैराथन दौड़ आयोजित
राजेश कुमार
गोपालगंज में रविवार को लोकसभा चुनाव में मतदान जागरूकता को लेकर शहर में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. यह दौड़ जिला समाहरणालय से निकलकर शहर के पोस्ट ऑफिस चौक, जंगलिया, अम्बेडकर चौक, घोष मोड़ और अरार मोड़ होते हुए फिर से समाहरणालय पहुंचा.
बता दें कि मैराथन में बुजुर्ग महिला भी शामिल रहें. इस मैराथन दौड़ में जिले के कई अधिकारी, समाजसेवी और स्कूली बच्चे शामिल हुए. साथ ही इस मैराथन दौड़ में सबसे बुजुर्ग 136 वर्ष की महिला भी शामिल हुईं. सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं. किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम समन्वयक विजय कुमार ने कहा कि इस मैराथन दौड़ के माध्यम से लोग वोट करने के लिए बूथों पर पहुंचे, ताकि लोकतंत्र मजबूत हो. लोगों ने बढ़-चढ़कर इस दौड़ में हिस्सा लिया. जिसमें बच्चे, बूढ़े, द्विव्यांग समेत कई अधिकारी शामिल हुए.
उल्लेखनीय है कि गोपालगंज में छठे चरण में 12 मई को मतदान होने हैं.जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन और स्वीप कोषांग द्वारा लगातार मतदान जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
Comments are closed.