Abhi Bharat

गोपालगंज : मवेशी खरीदने जा रहे साइकिल सवार पिता-पुत्र को जीप ने कुचला, पिता की मौत पुत्र की हालत गंभीर

सुशील श्रीवास्तव

https://youtu.be/Sm6BLY5S-yw

गोपालगंज में साइकिल से मवेशी खरीदने जा रहे पिता की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी. वही इस दुर्घटना में बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने गोपालगंज सीवान एनएच 85 को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. घटना थावे के चनावे गाँव के समीप की है.

55 वर्षीय मृतक का नाम रामनक्षत्र गिरी है. वे चनावे गाँव के रहने वाले थे. स्थानीय पूर्व मुखिया मंटू गिरी ने बताया की राम नक्षत्र गिरी अपने बेटे प्रमोद गिरी के साथ एक ही साइकिल से गाय खरीदने के लिए कही जा रहे थे. इसी दौरान सीवान की तरफ से आ रहे महिंद्रा कुंटो जीप ने साइकिल सवार दोनों पिता पुत्र को कुचल दिया. जिसमे पिता की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल बेटे प्रमोद गिरी को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहा उसकी भी हालत नाजुक बनी हुई है.

दुर्घटना के बाद जीप चालक गाडी लेकर फरार हो गया. वही घटना के बाद मुआवजा की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने गोपालगंज सीवान जाने वाली एनएच 85 को जाम कर दिया है. जाम की वजह से इस सडक पर वाहनों का परिचालन ठप्प हो गया है. पूर्व मुखिया मंटू गिरी ने बताया की मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत लाभ दिया गया है. इसके अलावा पारिवारिक लाभ योजना का भी लाभ पीड़ित परिजनों को दिया जायेगा. आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 85 पर जगह जगह ब्रेकर बनाने की मांग की है.

You might also like

Comments are closed.