Abhi Bharat

गोपालगंज : बढ़ते अपराध को लेकर जाप कार्यकर्त्ताओं ने किया एकदिवसीय भूख हड़ताल

सुशील श्रीवास्तव

गोपालगंज में शनिवार को में बढ़ते अपराध के मामले व किसानो, छात्रों और व्यवसाइयों पर हो रहे हमले के विरोध में शहर के अम्बेडकर चौक पर जन अधिकार पार्टी के बैनर तले सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने एक दिवसीय भूख हड़ताल किया. इस सामूहिक भूख हड़ताल में पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ो की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए.

भूख हड़ताल पर बैठे पार्टी के नेता बाबु हसन ने बताया कि जन अधिकार पार्टी का यह एक दिवसीय भूख हड़ताल पुरे बिहार में जिला मुख्यालयों में आयोजित है. बिहार के मुख्यमंत्री को सुचना देने के लिए यह भूख हड़ताल है. बिहार में किसान यूरिया के लिए भटक रहे है. यहाँ यूरिया की कालाबाजरी हो रही है. किसानो को महँगी कीमत पर यूरिया खरीदनी पड़ रही है.

सूबे में अपराध तेजी से बढ़ा हुआ है. यहाँ व्यवसायी वर्ग को अपराधियो के द्वारा लगातार निशाना बनाया जा रहा है. सीएम नीतीश इन मुद्दों पर ध्यान देने की बजाय सीट बंटवारे में लगे हुए है. इस लिए बिहार में बढती अपराधिक घटनाओ पर सीएम लगाम लगाये. नहीं तो जन अधिकार पार्टी उग्र प्रदर्शन करेगी.

इस मौके पर पार्टी नेता विजय प्रताप सिंह, नेयाज अहमद सहित कई लोग मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.