गोपालगंज : दिव्यांग दिवस पर बुनियाद केंद्र का हुआ उद्घाटन
सुशील श्रीवास्तव
गोपालगंज में विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर गोपालगंज कृषि विभाग के समीप बुनियाद केंद्र का उद्घाटन किया गया.
बता दें कि इस बुनियाद केंद्र में वृद्ध, दिव्यांगजन और विधवाओ के लिए सामाजिक सुरक्षा और उन देखभाल का संचालन किया जायेगा. इसमे कोई भी दिव्यांग, वृद्ध और विधवा अपने हक़ और अधिकार सम्बंधित समस्याओ और उनके निदान के लिए अधिकारिओ से मिलकर उसका निदान निकालेंगे.
इस अवसर पर जिला श्रम अधीक्षक सहित बुनियाद केंद्र प्रभारी मनोज कुमार दुबे ने बताया कि सरकार की यह एक ऐसी पहल है जो वंचित तबके को उनके अधिकार और संरक्षण के लिए काम करेगी. यहाँ दिव्यांगो, बुजुर्गो और विधवाओं के लिए कई मशीन उर औजार रखे गए है. जिनका उपयग वे कर सकेंगे. मौके पर कई प्रतियोगता का भी आयोजन किया गया. जिसमे सफल प्रतिभागियो के बीच पुरस्कार और सर्टिफिकेट का वितरण किया गया.
Comments are closed.