गोपालगंज : सिलेंडर बदलने के क्रम में गैस रिसाव से घर में लगी आग, 40 हजार की संपत्ति जलकर राख
राजेश कुमार
गोपालगंज में शनिवार को रसोई गैस सिलेंडर बदलने के क्रम में गैस रिसाव से घर में आग लग गई. जिसमे 40 हजार की संपति जलकर राख हो गई. वहीं आग बुझाने के क्रम में घर की एक महिला भी बुरी तरह से झुलस गई. आनन-फानन में उसे सदर लाया गया. जहां से उपचार के बाद चिंताजनक हालत में डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया. घटना यादोपुर थाने के यादोपुर दुखहरण गांव की है.
मिली जानकारी के अनुसार, यादोपुर दुखहरण गांव में सुबह सुभाष गुप्ता की 45 वर्षीय पत्नी मालती देवी गैस समाप्त होने के बाद दूसरा गैस सिलेंडर बदल रही थी. उन्होंने ज्योंही बदल कर चूल्हे में आग लगाना चाहा तभी गैस रिसाव के कारण सिलेंडर में आग लग गई. सिलेंडर से लगी आग उनके घर में भी पकड़ लिया और देखते ही देखते घर में रखा लगभग 40 हजार का सामान जलकर राख हो गया.
वहीं आग बुझाने के क्रम में घर की महिला मालती देवी भी बुरी तरह से झुलस गई. जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चिंताजनक हालत में डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि महिला 65 प्रतिशत झुलस गई है. वही परिजनों ने बताया कि घर में सिर्फ माँ और बच्चे ही थे, पति लुधियाना में काम करते हैं.
Comments are closed.