गोपालगंज : राज्यपाल लालजी टण्डन ने हथुआ में महाराजा गोपेश्वर प्रताप शाही की प्रतिमा का किया अनावरण
सुशील श्रीवास्तव
बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन गुरुवार को गोपालगंज पहुचे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक वे दोपहर में करीब एक बजे हथुआ के हथुआ पैलेस पहुचे.
बता दें कि पैलेस परिसर में ही उनके हेलीकाप्टर को उतरने के लिए हेलिपैड बना हुआ था. यहाँ उनके आते ही पहले गार्ड ऑफ़ ओनर की सलामी दी गयी. फिर इम्पीरियल पब्लिक स्कूल के छात्रो और छात्राओं के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. स्वागत कार्यक्रम संपन्न होने के बाद उन्होंने स्व महाराजा गोपेश्वर प्रताप शाही की भव्य मूर्ति का अनावरण किया. मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम संपन्न होने बाद राज्यपाल गोपेश्वर कॉलेज हथुआ में पहुचे. यहाँ उन्होंने छात्रो, अभिभावकों और कॉलेज के कर्मिओ सहित मौके पर मौजूद सैकड़ो लोगो को संबोधित किया.
राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है. यहाँ डीएम एसपी के अलावा जिले के कई वरीय पदाधिकारी और सुरक्षा कर्मी मौजूद रहें.
Comments are closed.