Abhi Bharat

गोपालगंज : मुखिया पति उपेंद्र सिंह कुशवाहा हत्याकांड में नामजद पूर्व मुखिया अरुण सिंह ने किया सरेंडर

सुशील श्रीवास्तव

गोपालगंज में जदयू के जिला महासचिव व मुखिया पति उपेन्द्र सिंह कुशवाहा की दिनदहाड़े जहा हत्या मामले में बुधवार को एक नामजद आरोपी ने गोपालगंज कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. सरेंडर करने वाले आरोपी का नाम अरुण कुमार सिंह है जो कि माधो मटिहानी का पूर्व मुखिया है और मीरगंज के माधो मटिहानी गांव का ही रहने वाला है. कोर्ट में सरेंडर करने आये आरोपी ने मीडिया के सामने खुद को बेकसूर बताया है.

इधर, मीरगंज पुलिस ने फरार चल रहे तीन अरोपियो के घर कुर्की जब्ती की कारवाई शुरू कर दी. भारी संख्या में पुलिस बल मीरगंज के नैन मटिहानी गांव में पहुची. यहाँ हत्याकांड के शामिल तीन आरोपिओ रामप्रवेश सिंह , करण सिंह और विशाल कुमार के घर की कुर्की की गयी.

बता दें कि बीते 14 सितम्बर 2018 को मीरगंज के माधो मटिहानी गाँव के बीडीसी व मुखिया पति उपेन्द्र सिंह कुशवाहा की दिनदहाड़े हथुआ के बरवाकपरपुरा गाँव में गोलिओ से भुनकर हत्या कर दिया गया. हत्या के बाद बाइक सवार अपराधी हवा में हथियार लहराते फरार हो गए.

इस घटना के बाद मुखिया नीलम देवी ने पंचायत के ही अरुण कुमार सिंह, विशाल कुमार, रामप्रवेश सिंह और करण सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्जा कराया. एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए थे. हत्याकांड के पीछे राजनीतिक साजिश बताया जा रहा है.

You might also like

Comments are closed.