गोपालगंज : पूर्व विधायक रियाजुल हक़ राजू गिरफ्तार

सुशील श्रीवास्तव
गोपालगंज में गुरुवार को बिहार बंद के दौरान सैकड़ो राजद और भाकपा माले नेताओ को गिरफ्तार किया गया. वहीं गिरफ्तार लोगों में गोपालगंज के राजद के पूर्व विधायक रियाजुल हक राजू भी शामिल हैं. यह गिरफ्तारी नगर थाना पुलिस ने शहर के मौनिया चौक से की. गिरफ़्तारी तब हुई जब बिहार बंद के आह्वान को लेकर राजद जिलाध्यक्ष रियाजुल हक राजू के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता दुकाने बंद करवा रहे थे.
गिरफ्तार किए जाने के बाद पूर्व विधायक व राजद जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू ने कहा कि मुजफ्फरपुर की घटना को लेकर वाम दलों का आज बिहार बंद है. इस बंद को राजद का भी समर्थन है. इसी बंद के दौरान सुबह से ही सैकड़ो कार्यकर्ता सडको पर उतर कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे . इसी दौरान सभी दुकानदारो से बंद के समर्थन में दुकाने बंद की अपील की जा रही थी. तभी सदर एसडीपीओ और सदर एसडीएम के नेतृत्व नगर थाना पुलिस ने राजद और भाकपा माले के नेताओ को गिरफ्तार कर नगर थाना पुलिस ने लेकर चली आई.
बता दें कि इस गिरफ़्तारी में कुल 158 लोग शामिल है. सभी लोगो को नगर थाना के इंस्पेक्टर चैम्बर में बैठाया गया है.
Comments are closed.