Abhi Bharat

गोपालगंज : आग लगने से पांच झोपड़ियां जल कर राख

अतुल सागर

गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेयां कली टोला में शनिवार की सुबह हाई टेंशन तार से हुए स्पार्किंग से एक झोपड़ी में आग लग गयी जिसके बाद आग की चपेट में आने से आधा दर्जन झोपड़ियां जल कर राख हो गयीं.

बताया जाता है कि टोले में झोपड़ियों के ऊपर से हाई टेंशन तार गुजरी है. जिसपर एक पक्षी आकर बैठ गया और तार आपस में सट गए जिससे स्पार्क हुआ और फिर झोपड़ी में आग लग गयी. मौके पर पहुँचे लोगो के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया.  प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुचेयां कली टोला के ललन साह, लाल बाबू साह, हीरा लाल साह, श्रीभगवान साह और सुशील साह के घर के ऊपर से गई  बिजली के तार से शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से घरों मे आग लग गई और देखते ही देखते घर धू-धू कर जलने लगे. परिजन सामान घर से निकालना चाह रहे तब तक घर मे रखे कपड़े, गहना, बर्तन व नगदी सहित लाखों की सम्पति राख हो गई.

मौके पर पहुँचे ग्रामिणो के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. वही, सांत्वना देने पहुँचे डा एमपी सिंह ने 15 हजार रुपया, मुखिया संतोष पटेल ने चावल-दाल, आलू, मुखिया पति प्रभुनाथ गुप्ता ने पीड़ित परिवारों को नास्ता, भोजन दिया जबकि राजद नेता प्रेम शंकर प्रसाद एवं विधायक मिथिलेश तिवारी ने जाकर पीड़ितों को सांत्वना दी.

You might also like

Comments are closed.