गोपालगंज : सिधवलिया को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
हितेश कुमार
गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सिधवलिया मिल गेट चौक पर शनिवार को सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र को सुखाड़ घोषित करने हेतु किसानो ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान उन्होने सरकार एवं पदाधिकारियो के विरुद्ध नारे भी लगाए.
प्रदर्शनकारी किसानो का कहना था कि यदि अविलम्ब सिधवलिया को सुखाड़ घोषित नही किया गया तो हम उग्र आंदोलन कर प्रखंड कार्यालय का घेराव करने के लिये बाध्य होंगे. बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र मे बारिस नही होने के कारण धान की फ़सल बर्बाद हो गए. साथ ही सरकार के द्वारा डीजल अनुदान टाँय-टाँय फिस होकर रह गया. किसान 6-7 बार धान की फ़सल की सिंचाई भी किये. फिर भी 99% धान की फ़सल बर्बाद हो गए. किसानो मे बहदुरा के मंटु सिंह का कहना था कि धान की फ़सल बर्बाद होने के बावजूद अंचलाधिकारी एवं कृशि पफाधिकारी के मनमानी एवं उदासीनता के कारण सिध्वलिया को सुखाड़ घोषित करने से वंचित कर दिया गया.
प्रदर्शन कर रहे किसानो मे विरेन्द्र सिंह करसघाट, अर्जुन सिंह कटहरिया, हरिकिशोर सिंह बुधसी, जितेन्द्र एवं दशरथ गन्गवा, रामायण सिंह, ब्रिजनन्दन, चन्द्रिका सहित दर्जनो किसान शामिल थे.
Comments are closed.