Abhi Bharat

गोपालगंज : चोरो का बढ़ा आतंक, घर और दवा दुकान में चोरी के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन

सुशील श्रीवास्तव

गोपालगंज में बेख़ौफ़ चोरो का आतंक कई दिनों से जारी है. यहाँ शनिवार की रात चोरो ने नगर थाना के मानपुर और कटेया के पकहा बाजार में भीषण चोरी कर लाखो रूपये नगद और गहने लेकर उड़ गए. वहीं चोरी की घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने रविवार को जमकर हंगामा किया और पकहा बजार में सड़क जाम कर घंटो आगजनी की. ग्रामीणों का हंगामा और प्रदर्शन कई घंटे तक चलता रहा.

पहली वारदात नगर थाना के मानपुर गाँव की है. जहां व्यवसायी के घर चोरो ने करीब साढ़े लाख रूपये के नगदी और गहने चुरा लिए. इस घटना की जानकारी घरवालो को तब मिली जब उनके घर के सामना आसपास बिखरे हुए मिले.जबकि दूसरी घटना कटेया थाना के पकहा बाजार की है. जहां चोरो ने दवा व्यवसायी राजू साह के दूकान से 50 हजार रूपये नगदी और लाखो रूपये की दवाइया और कीमती सामान की चोरी कर ली. सुबह दूकान का शटर का ताला टुटा हुआ था. इसकी खबर लगते ही ग्रामीणों ने पकहा बाजार जाम कर दिया और कटेया थाना के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. आक्रोशित ग्रामीणों ने बाजार बंद कर घंटो आगजनी की और उग्र प्रदर्शन किया. वे पकहा बाजार में पुलिस पिकेट बनाने की मांग कर रहे थे.

बाद में कटेया थानाध्यक्ष गौतम कुमार और स्थानीय जनप्रतिनिधियो के समझाने बुझाने के बाद लोगो का हंगामा शांत हुआ.

You might also like

Comments are closed.