Abhi Bharat

गोपालगंज : धूमधाम से मनी ईद, लोगों ने एक दूसरे से गले मिल दी मुबारकबाद

राजेश कुमार

https://youtu.be/DwJFJqDBWak

गोपालगंज में धूमधाम से ईद मनाई जा रही है. मंगवार को ईद का चांद दिखा. जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था. ईद के दिन सभी एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दे रहे है और अमन और बरकत की दुआ मांग रहे हैं.

बता दें कि मंगलवार को ईद का चांद जैसे ही आसमान में दिखा, रोजेदारों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी. गोपालगंज में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां दी और देश-दुनिया में अमन-चैन की कामना की. इसी के साथ ही लगभग महीने भर से चल रहा रमजान का महीना खत्म हो गया. ईद पर नन्ही नमाजी एक दूसरे से गले मिले.

इस बार रमजान की शुरुआत 5 मई से हुई थी. रमजान का महीना 30 दिनों तक चलता है. पिछले साल 16 जून को भारत में ईद मनाई गई थी. आज विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज के दौरान अवाम की सलामती की दुआ मांगी गई. मंगलवार को ईद का चांद देखते ही मुस्लिम समुदाय के लोग ईद को लेकर खुशी से झूम उठे. लंबे इंतजार के बाद हर रोजेदारों के लिए ईद का चांद देखना खुशियों से कम नहीं है. ईद के मौके पर लोग एक दूसरे को शांति और सौहार्द से पर्व मनाने का पैगाम दे रहे हैं.

गौरतलब है कि ईद के दिन अलग-अलग किस्म की सेवई बनाई जाती है. इस दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर सेवईयां खाते हैं और मुबारकबाद देते हैं. पूरे दिन घरों में मेहमानों के आने का दौर भी चलता है.

You might also like

Comments are closed.