Abhi Bharat

गोपालगंज : बंद पड़े रेलवे ढ़ाला को चालू कराने की मांग को लेकर आमरण अनशन बैठे दो लोगों की तबियत बिगड़ी

सुशील श्रीवास्तव

गोपालगंज में बंद पड़े रेलवे ढाला को दोबारा चालू करने के लिए ग्रामीणों का आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा. वहीं आमरण अनशन पर बैठे दो अनशनकारियो की तबियत बिगड़ने लगी है. दरअसल सैकड़ो की संख्या में सेमरा और आसपास के ग्रामीण थावे के सेमरा रेलवे ढाला को खोलवाने की मांग पर आमरण अनशन पर बैठे है.

बता दें कि बीते 07 अक्टूबर से ये ग्रामीण थावे के सेमरा रेलवे ढाला के पास अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठकर अपनी मांग पर अड़े हुए है. बुधवार को राजद जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक रियाजुल हक़ राजू ने इन अनशनकारियो से मुलाकात की और उन्हें समर्थन देने की बात कही. राजद नेता ने कहा कि रेलवे प्रशासन को इन सैकड़ो ग्रामीणों की मांगो को पूरा करना चाहिए. यहाँ वर्षो से सेमरा में रेलवे ढाला था. जिसे हाल के दिनों में बंद कर दिया गया है. इस ढाला के बंद करने से सेमरा सहित थावे प्रखंड के करीब आधा दर्जन गाँव का जिला मुख्यालय से दुरी एक से दो किलोमीटर बढ़ जायेगा. जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है.

वहीं पूर्व विधायक ने कहा कि अगर ग्रामीणों की मांगे पूरी नहीं होती है तो राजद उग्र प्रदर्शन करेगा.

You might also like

Comments are closed.