Abhi Bharat

गोपालगंज : घने कोहरे के कारण एनएच 28 पर आधा दर्जन गाड़ियाँ आपस में टकराई, छ: लोग घायल

अतुल सागर

गोपालगंज में शुक्रवार को एनएच 28 पर भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में एक के बाद एक करीब छ: गाड़ियाँ आपस में टकरा गयी. हालाकि शुक्र की बात ये रही कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई. लेकिन छ: लोग घायल हो गए. जिसमे दो की हालत गंभीर है. सभी घायलों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. घटना मांझा थानाक्षेत्र के भडकूइया के समीप की है.

हादसे की वजह घना कोहरा है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. और दूसरी गाड़ियाँ आपस में न टकराए इसलिए जल्द से जल्द गाडियों को वहा से हटाने का प्रयास शुरू कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को गोपालगंज और उसके आसपास सुबह से घना कोहरा छाया हुआ रहा. जिसकी वजह से एनएच 28 पर वाहनों की रफ़्तार थम गयी. सबसे पहले एक पिकअप वैन घने कोहरे की वजह से आगे जा रही ट्रक से टकरा गयी. यह हादसा इतना भीषण था कि पिकअप वैन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. वहीं पिकअप पर सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए.

वहीं सड़क दुर्घटना में खड़ी पिकअप को बचाने की चक्कर में पीछे से आ रही वाहनों ने अचानक ब्रेक लेना शुरू कर दिया. जिसकी वजह से एक के बाद कई बड़े वाहन आपस में भिड़ने लगे. करीब छ: गाडिया आपस में टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में छ: लोग घायल हुए है. घायलों में अजय गिरी और सैफ अली की हालत गंभीर है. दोनों घायल मठिया, जामो थाना सीवान के रहने वाले है.

You might also like

Comments are closed.