Abhi Bharat

गोपालगंज : भाजपा नेता उमेश प्रधान के बेटे की हुई दहेज मुक्त शादी, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय ने की शिरकत

सुशील श्रीवास्तव

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपने को भाजपा के नेता पंख लगा रहे है. नीतीश कुमार बिहार में दहेज़मुक्त शादी को लेकर अभियान शुरू किया था. इस अभियान का असर अब लोगो में देखने को मिल रहा है. ताजा मामला गोपालगंज का है. जहां गोपालगंज में भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश प्रधान ने अपने बेटे की शादी बिना दहेज़ और बिना खर्च के संपन्न किया.

इस शादी समारोह की चर्चा हर जगह है. सबसे बड़ी बात यह है की भाजपा के इस नेता ने अपने बेटे की शादी बिना दहेज़ के किया ही. साथ उन्होंने इस शादी समारोह को एकदम सादे तरीके से संपन्न कराया. इस शादी में लड़की और लड़का पक्ष का किसी भी तरह का कोई खर्च न हो . इसलिए इसे गोपालगंज के प्रमुख थावे दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजन किया गया.

बिना दान दहेज़ और बिना खर्च की शादी की सुचना जब सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय को मिली. तो वे भी इस अनूठी शादी में शामिल होने के लिए गोपालगंज पहुचे. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई वरीय नेताओ और लोग भी इस शादी में शामिल हुए और वर वधु को आशीर्वाद दिया.
सुशील मोदी ने कहा कि यह एक अच्छी परम्परा है. ऐसे शादी समारोह में सबको भाग लेना चाहिए. ताकि समाज में एक अलग मैसेज जाए. उन्होंने सभी दलों के राजनितिक नेताओ से अपील करते हुए कहा कि वे भी सामने आये और समाज के सामने एक उदहारण पेश करे की इस तरह की शादियाँ भी हो सकती है. इसलिए वे उमेश प्रधान जी ऐसी शादी की बधाई देते है.

इस शादी समारोह के अलावा सुमो और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी सुभाष सिंह तोमर के बेटे की सगाई समारोह में शामिल हुए और दोनों को आशीर्वाद दिया.

You might also like

Comments are closed.