गोपालगंज : खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभार्थियों के बीच राशन कार्ड वितरित

सुशील श्रीवास्तव
गोपालगंज में मंगलवार को राशन कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस वितरण समारोह का आयोजन जिला समाहरणालय परिसर में किया गया.
बता दें कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आयोजित इस राशन कार्ड वितरण समारोह में करीब 2 हजार से ज्यादा लाभार्थियो के बीच कार्ड का वितरण किया गया.
वहीं इस मौके पर सदर एसडीएम शैलेश कुमार दास ने बताया की जिले में वृहत रूप में राशन कार्ड का वितरण करना है. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी लाभार्थियो को तय समय सीमा में राशन कार्ड का वितरण करना है. जिसमे अकेले गोपालगंज अनुमंडल में शिविर लगाकर करीब 05 हजार लोगो के बीच कार्ड का वितरण करना था. लेकिन दो हजार लाभार्थियो के बीच ही कार्ड का वितरण किया जा सकेगा.
Comments are closed.