Abhi Bharat

गोपालगंज : तीन बहनों के अपहरण मामले को लेकर शहर बंद के समर्थन में प्रदर्शन

सुशील श्रीवास्तव

गोपालगंज नगर थाना के चीनी मिल रोड से अपहृत तीन बच्चियों की बरामदगी को लेकर मंगलवार के दिन गोपालगंज शहर के बंद का आयोजन किया गया. वहीं इसको लेकर सुबह से ही शहर के अम्बेडकर चौक को जाम कर उग्र प्रदर्शन किया गया. सभी प्रदर्शनकारी मीरअलीपुर गाँव के रहने के रहने वाले थे. जबकि उन्हें पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का समर्थन दिया.

जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव नेयाज अहमद ने बताया कि उनकी पड़ोस से रिश्ते में भतीजी लगने वाले तीन बहनों का 27 अगस्त को शहर के अम्बेडकर चौक के समीप से अपहरण कर लिया गया था. इस अपहरण कांड के तत्काल बाद अगर नगर थाना पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी होती तो अपहृत बच्चियां बरामद हो सकती थी. लेकिन पुलिस की लापरवाही की वजह से 9 दिन बाद भी वे सकुशल बरामद नहीं हो सकी है. अगर वे जल्द से जल्द बरामद नहीं होगी तो आगे भी राज्य स्तर पर उग्र प्रदर्शन किया जायेगा.

वहीं एसपी राशिद जमा ने कहा कि अपहृत बच्चियो की बरामदगी के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. मोबाइल टेक्नीकल टीम का भी सहारा लिया जा रहा है. जल्द ही बच्चियो को बरामद कर लिया जायेगा.

You might also like

Comments are closed.