Abhi Bharat

गोपालगंज : तीन वर्षों से जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की मौत

सुशील श्रीवास्तव

जानकारी के मुताबिक, गोपालगंज मंडल कारा में बंद 55 वर्षीय कैदी हीरा सहनी, पिता-दीपलाल सहनी, उचकागॉव थाना के बरारी जगदीश का रहने वाला था. हत्या के मामले में पिछले तीन वर्षो से गोपालगंज मंडलकारा में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. गुरुवार की सुबह अचानक तबियत बिगड़ने से जेल चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

गोपालगंज में गुरुवार को जेल में बंद एक सजायाफ्ता कैदी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत की वजह से लम्बी और गंभीर बताई जा रही है. जिस कैदी की मौत हुई है. वह पिछले कई वर्षो से टीबी और अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित था. जिसे जेल से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि 55 वर्षीय हीरा सहनी हत्या के जुर्म में जेल में बंद था. जिसे टीबी और अन्य दूसरी बीमारी था. जिसका इलाज जेल परिसर स्थित अस्पताल में कराया जा रहा था. गुरुवार को उसकी तबियत ज्यादा खराब होने लगी. जिसे जेल के चिकित्सको ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जेल अधीक्षक ने बताया कि मृतक कैदी के शव की पोस्मार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को शव शौप दिया जायेगा.

You might also like

Comments are closed.